स्योहारा चीनी मिल द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन एवं कृषि यन्त्रों का वितरण।

स्योहारा चीनी मिल द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन एवं कृषि यन्त्रों का वितरण।
स्योहारा :-बुधवार को अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड, के सौजन्य से कुरी फार्म पर एक विशाल गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला गन्ना अधिकारी पी. एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गोष्ठी में चीनी मिल क्षेत्र के तीनों जनपदों से आये लगभग 400 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष, सुखवीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष, सुशील कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष गन्ना, डा० प्रमोद कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, अमित कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव, सह० गन्ना विकास समिति, प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे

। चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष,सुखवीर सिंह ने कृषकों से अधिक से अधिक क्षेत्र में शरदकालीन गन्ने की बुवाई करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया तथा चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधओं के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल अपने क्षेत्रीय किसानों को बाहरी गन्ना शोध संस्थानों से गन्ने की नवीनतम प्रजातियों का बीज मंगवाकर अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही किसान भाईयों को यह भी बताया कि लेबर की कमी को देखते हुए भविष्य में गन्ने की खेती मशीनरीकरण से करायी जायेगी, इसी के तहत आज चीनी मिल ने क्षेत्रीय किसानों को 50 प्रतिशत की छूट पर कृषि यन्त्रों का वितरण किया गया। चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी ने किसान भाईयों को बताया कि गन्ने की बुवाई में अन्तिम जुताई से पूर्व ट्राइकोडर्मा का प्रयोग अवश्य करें तथा गन्ने के टुकड़ों को बुवाई से एक दिन पूर्व काटकर थायोफिनेट मिथाईल के घोल में पूरी रात्रि डुबोकर रखने के उपरान्त अगले दिन बुवाई करें। चीनी मिल के उपाध्यक्ष (गन्न) डा० प्रमोद कुमार ने शरदकालीन गन्ना बुवाई करने वाले किसानों को बताया कि गन्ने की बुवाई में लाइन से लाइन की दूरी कम से कम 4 फीट रखें जिससे गन्ने काफी मोटे एवं स्वस्थ होंगे तथा किसान भाईयों को अधिक उपज प्राप्त होगी, साथ ही किसान भाई शरदकालीन गन्ने की फसल में सहफसल उगाकर दो गुना लाभ प्राप्त कर सकते है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसान भाईयों को बताया कि शरदकाल गन्ने की बुवाई में सहफसल की बुवाई करने के लिये कृषि विभाग द्वारा सरसों एवं मटर का बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है, किसान भाई ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र मे गन्ने के साथ सहफसल उगाकर अधिक लाभ उठायें। विशेष सचिव, स्योहारा ने किसानों को सटट्टा नीति के बारे में विस्तार से बताया तथा अनुरोध किया कि यदि किसी किसान भाई के सटट्टे मे किसी प्रकार की त्रुटि हो तो गन्ना समिति में तुरन्त दर्ज करा दें जिससे सीजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, साथ ही समिति में फार्म मशीनरी बैंक (FMD) से यन्त्रों को लेकर लाभ उठायें। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने किसानों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। अन्त में अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने गोष्ठी में आये सभी किसान भाईयों का आभार व्यक्त किया।





