लखनऊ– प्रदेश के हमीरपुर समेत बुन्देलखंड में ‘जादुई खेती’ से बदल रही बुंदेलखंड के किसानों की किस्मत, कमा रहे कम लागत में मोटा मुनाफा हमीरपुर समेत बुन्देलखंड में आमदनी दोगुनी करने की दिशा में किसानों ने कैमोमाइल (जादुई) फूलों की खेती शुरू की है। बंजर भूमि में इसकी खेती कर किसानों ने छह माह में ही लाखों रुपए की पूंजी बनाई है। इसके फूल से असाध्य बीमारी भी छूमंतर होती है। बंजर जमीन पर कैमोमाइल वनस्पति की खेती किसानों के लिये वरदान साबित हो रही है।
इसे जादुई फूल कहते है जिससे असाध्य बीमारी छूमंतर होती है। कम लागत के साथ इसकी खेती के लिए अतिरिक्त सिंचाई की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बुन्देलखंड के हमीरपुर, ललितपुर समेत अन्य जिलों में कैमोमाइल की खेती को बढ़ावा देने वाले जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि झांसी के चार ब्लाकों के तमाम गांवों में किसान इस वनस्पति की खेती कर रहे है। जबकि हमीरपुर के अलावा महोबा और चित्रकूट में भी अब किसानों ने जादुई फूलों की खेती की तरफ कदम बढ़ाए है।
जिले के मुस्करा ब्लॉक के चिल्ली गांव में 70 फीसदी किसान इस कैमोमाइल की खेती कर रहे हैं इन दिनों खेतों में कैमोमाइल के फूल भी खिले हैं। जिन्हें देख किसान उत्साहित हैं। कैमोमाइल एक वनस्पति है जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे को जादुई फूल भी कहा जाता है। कैमोमाइल की खेती बुन्देलखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति के लिए अब वरदान साबित हो रही है। 70 फीसदी किसान कर रहे कैमोमाइल की खेती हमीरपुर जिले के मुस्करा ब्लॉक के चिल्ली गांव में 70 फीसदी किसान इस कैमोमाइल की खेती कर रहे हैं। इन दिनों खेतों में कैमोमाइल के फूल भी खिले हैं। जिन्हें देख किसान उत्साहित हैं।
ब्रम्हानंद बॉयो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी की सीईओ सैफाली गुप्ता ने बताया कि कैमोमाइल एक वनस्पति है जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे को जादुई फूल भी कहा जाता है। कैमोमाइल की खेती बुन्देलखंड के किसानों की आर्थिक स्थिति के लिए अब वरदान साबित हो रही है। ब्रम्हानंद बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के शेयर होल्डर चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि चिल्ली, धनौरी, पहरा सहित की गांवों में जादुई फूल की खेती किसान कर रहे है। बंजर जमीन पर इसकी खेती कर किसान अब आर्थिक रूप से लगातार मजबूत हो रहे है।
किसान ने बताया कि इसकी खेती में दस से बारह हजार रुपए का खर्चा आता है। लेकिन इसकी खेती से किसान को छह माह में ही 1.80 लाख रुपए की आमदनी हुई है। कम लागत में अच्छा मुनाफा होने के कारण अब किसान जादुई की खेती की तरफ रुख किया है। किसान चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि एक एकड़ जमीन में पौने पांच क्विंटल जादुई फूल होते है जिन्हें सुखाकर राजस्थान के जयपुर और बाबा रामदेव की कम्पनी के लोगों को आपूर्ति किया जाता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से भी तमाम लोग इस फूल को खरीदकर ले जाते है।
बताया कि जादुई फूलों की डिमांड आयुर्वेद कम्पनी में ज्यादा होने से अब यहां किसानों ने इसकी खेती का दायरा भी बढ़ाया है। क्योंकि इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक होता है। चिल्ली में पांच सौ किसान जादुई खेती कर रहे है।हमीरपुर के वैद्य दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि जादुई फूल मधुमेह और पेट सम्बन्धी सभी बीमारी के लिए रामबाण है। इसके फूल सुखाकर नियमित चाय पीने से शुगर और अल्सर जैसी बीमारी को बड़ा फायदा मिलता है।
Dharmjeet sir. Bht hi behatreen adhikari h. Inki simplicity sb log jaante h jaha bhi rhte h sir
He is good officer. Bundelkhand district want this type of officer
मेरे यहां रहे हैं, बहुत ही जमीनी स्तर से जुड़े अधिकारी हैं
सर्, आपकी कमी खल रही है
Miss uu sir
Pranam sir
सर्, प्रयागराज में रहने के दौरान हम लोगों के प्रेरणा थे, सर् आपने बहुत अच्छा मोटिवेशन किया.. सुनील कुमार जौनपुर
Very good ama sahab.
बहुत ही नवोनमेषी व बेहतर ,सर
very good nd innovative work.want more such type of officer whose work is innovative.
Bht axi crop v upyogi crop h. Jameen khali chhodne se axa h chamomile ki hi kheti kia jaye.mahgi bhi khhob h
Amazing, well done officer and farmers
Well done boss. Your work for social always rock.. Apke student period ke time se hi apke kaam sammaj ke liye hote the.. Ap mere pure gaav ke lie ek example hote h
बहुत सही
बहुत ही अच्छी जानकारी
Seed kaha milege iske.
Sir kya iske lie khaad ki jrurt hoti h
Sir, kb bote h isko kast kre btane ki
Iske phool kaha beche. Sir
Char bighe me kitta seed lgega
बहुत ही उपयोगी पौधा है
Mere yha society me ornamental plant ki trh use hota h.
Oil of this plant flower most costly.
Very interesting knowledge
Very good Dhanu ji. Always love nd respect
धर्म सर्, आपका कॉन्टैक्ट नं. मिल सकता है