बिजनौर की धरती पर पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वालो की अब खैर नही, चाहे वो अधिकारी हो या ठेकेदार-पेड़ काटना सिर्फ़ प्रकृति से ग़द्दारी नहीं, समाज से दुश्मनी-राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू सामाजिक
मंडावर में हरे भरे आम के पेड़ों पर चला इलेक्ट्रॉनिक,,आरा,,, आखिरकार हरे भरे पेड़ों का कैसे हुई परमिशन ?
बिजनोर – भीषण गर्मी में भी पेड़ो का कटान जारी है बन विभाग ओर जिले के अधिकारी सब जेब भरने में लगे पड़े है। जब जेब ही भरनी है तो पर्यावरण को बचाने का ढोंग क्यों ? बहुत खेल कर लिया परमिशन का अब जनपद बिजनौर की धरती पर अगर किसी ने पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की, तो चाहे वो अधिकारी हो या ठेकेदार — उसे जवाब ज़रूर मिलेगा। पेड़ काटना सिर्फ़ प्रकृति से ग़द्दारी नहीं, समाज से दुश्मनी भी है। भारतीय किसान यूनियन सामाजिक ऐसे हर एक हाथ को रोकने का काम करेगी जो कुल्हाड़ी उठाएगा या उनका सहयोग करेगा। हम सिर्फ़ विरोध नहीं करेंगे, बल्कि उसे सबक भी सिखाएंगे। भाकियू सामाजिक के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हरे भरे पेड़ो पर नज़र रखे उन्हें कटने न दें। धन्यवाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाकियू सामाजिक