प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिया बड़ा बयान
प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिया बड़ा बयान
जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
मैनपुरी के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आज जी मीडिया से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने जहां करहल विधानसभा को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि लोग रामपुर और आजमगढ़ को सपा के गढ़ के रूप में देख रहे थे
लेकिन अब प्रदेश की 10 सीटों पर करहल सहित भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दुष्प्रचार फैलाया की प्रधानमंत्री जी संविधान बदलना चाहते हैं लेकिन अब जनता ने समझ लिया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर पर रोक लगाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने जहाँ अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में अखिलेश की सरकार के दौरान 700 दंगे हुए थे, लेकिन योगी जी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कहीं कानून के विरुद्ध नहीं चला है, जिन लोगों ने सरकारी और अवैध रूप से संपत्तियों पर कब्जे किए थे उनके खिलाफ बुलडोजर चला और बुलडोज़र तो चलता रहेगा। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अतिशी के सवाल पर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल जब शराब घोटाले में जेल जाते हैं, तो इस्तीफा नहीं देते और कहते हैं की जेल से ही सरकार चलाएंगे और जेल से निकलने के बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल रहे है, मतलब इसका है कि वो इमोशनल कार्ड खेलने कि कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने अतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि ऐसी नेता अतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा जिसके परिवार पर आतंकवादी अफजल गुरु के केस में हाथ होने कि आशंका ब्यक्त की गई थी, यह फैसला दिल्ली के हित में नहीं है।