खबरों की खबरन्यूज़मैनपुरी-उत्तरप्रदेश

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिया बड़ा बयान

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
previous arrow
next arrow

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिया बड़ा बयान

जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार

मैनपुरी के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आज जी मीडिया से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने जहां करहल विधानसभा को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि लोग रामपुर और आजमगढ़ को सपा के गढ़ के रूप में देख रहे थे

लेकिन अब प्रदेश की 10 सीटों पर करहल सहित भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दुष्प्रचार फैलाया की प्रधानमंत्री जी संविधान बदलना चाहते हैं लेकिन अब जनता ने समझ लिया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर पर रोक लगाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने जहाँ अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में अखिलेश की सरकार के दौरान 700 दंगे हुए थे, लेकिन योगी जी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कहीं कानून के विरुद्ध नहीं चला है, जिन लोगों ने सरकारी और अवैध रूप से संपत्तियों पर कब्जे किए थे उनके खिलाफ बुलडोजर चला और बुलडोज़र तो चलता रहेगा। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अतिशी के सवाल पर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल जब शराब घोटाले में जेल जाते हैं, तो इस्तीफा नहीं देते और कहते हैं की जेल से ही सरकार चलाएंगे और जेल से निकलने के बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल रहे है, मतलब इसका है कि वो इमोशनल कार्ड खेलने कि कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने अतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि ऐसी नेता अतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा जिसके परिवार पर आतंकवादी अफजल गुरु के केस में हाथ होने कि आशंका ब्यक्त की गई थी, यह फैसला दिल्ली के हित में नहीं है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close