उत्तराखंड

नकली पुलिस वाला आया असली पुलिस की पकड़ में,वर्दी पहन कर जमा रहा था रौब

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

रुद्रपुर/उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,,रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में खुद को UP पुलिस का कांस्टेबल बात कर और यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर वर्दी का रौब गांठने वाले एक फर्जी सिपाही को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 23 वर्षीय फर्जी सिपाही अरविन्द कुमार पुत्र इन्द्रजीत मूल रूप से मोहल्ला-नकाशा, थाना-सुनगड़ी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद का रहने वाला है.. दरअसल पुलिस को डायल 112 पर यह सूचना मिली कि रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर UP पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति लोगों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली कर रहा है…जिसके बाद मौके पर ट्रांसिट कैंप थाना के दरोगा विक्रम सिंह धामी पहुंचे और UP पुलिस की वर्दी में खड़े नटवरलाल से जब असली पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी सिपाही अपनी असली औकात में आ गया और पुलिस को पूरी सच्चाई बयां कर दी।


पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं और जब उनमें से किसी के बीच लड़ाई झगड़ा होने की सूचना उसे मिलती थी तो वो मौके पर UP पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर उन पर पुलिस का पर रौब दिखाकर समझौता करने के लिए प्रेशर बना देता था और बाद में समझौता होने के बाद दोनों तरफ से पुलिस के नाम पर रिश्वत भी ले लेता था…इसके अलावा पुलिस की वर्दी पहनकर बस में यात्रा भी फ्री करता था और जहां भी पुलिस की वर्दी का लाभ मिलता था आरोपी उस लाभ को लेने से चुकता भी नहीं था…फिलहाल पुलिस ने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने में गिरफ्तार फर्जी सिपाही के खिलाफ धारा 204/205 BNS और 84 उतराखण्ड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है…पुलिस ने आरोपी के पास से यूपी पुलिस की वर्दी,उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच,बेल्ट,टोपी और परिचय पत्र भी बरामद किया है।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close