गिरीताल सरोवर में डूब रहे युवक को अग्निशमन के जवानों ने बचा कर दिया नवजीवन
काशीपुर /उत्तराखंड ,,,, सी0सी0आर0 काशीपुर के माध्यम से फायर स्टेशन काशीपुर को सूचना प्राप्त हुई गिरीताल सरोवर काशीपुर में एक युवक डूब रहा है।सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन काशीपुर से लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक रेस्क्यू फायर यूनिट मय साहवर्ती उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई पहुंच कर देखा कि एक युवक गिरीताल सरोवर में डूब रहा है,तत्काल फायर मैन आकाश गैरोला द्वारा लाइफ जैकेट पहनकर तथा साथ में लाइव बॉय लेकर गिरीताल सरोवर में फंसे व्यक्ति को लाइफ बॉय की सहायता से सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया तथा उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल काशीपुर में पहुंच कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गिरीताल सरोवर में फंसे युवक का नाम राहुल पुत्र श्री किशोर राम निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर बताया गया। फायर यूनिट के द्वारा किए गए उक्त रेस्क्यू कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई । मौके पर स्थानीय पुलिस की उपस्थित थीं। फायर यूनिट में सम्मिलित कर्मचारी निम्नलिखित है।
चालक दीपक राठौर,चालक सुमित पवार,फायरमैन पुष्कर सिंह, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायरमैन शिखा मलिक।