बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

गांव की नाली बनी नरक का कारण, दबंगों के चलते दो वर्षों से बंद-प्रशासन मौन-जिलाधिकारी, खण्डविकास अधिकारी,थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर लगाई न्याय की गुहार

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

📰 गांव की नाली बनी नरक का कारण, दबंगों के चलते दो वर्षों से बंद — प्रशासन मौन

📍 बिजनौर / नजीबाबाद (रामपुर विशन):

विकास खंड नजीबाबाद के ग्राम कसौर, मजरा रामपुर विशन में पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी सार्वजनिक नाली ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है। जलभराव और गंदगी के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार नाली की सफाई और मरम्मत की कई बार मांग की गई, लेकिन ग्राम प्रधान और प्रशासन दोनों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थिति तब और भयावह हो गई जब गांव के ही महेंद्र सिंह पुत्र बाबूराम और उनका बेटा दीपू उर्फ दीपक खुलेआम नाली को खोलने से रोक रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों द्वारा नाली खोलने की कोशिश करने पर उन्हें गाली-गलौज, धमकी और मारपीट का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण छत्रपाल सिंह, सत्यपाल, मगन सिंह, विरासत, रियासत, एजाज, बब्बू, सूफी आदि ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थाना अध्यक्ष किरतपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

गांववासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन करने को विवश होंगे।

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर जनसमस्या को कब तक नजरअंदाज करता रहेगा।

🖊️ रिपोर्ट: [विमल शर्मा/ आईरा न्यूज़ नेटवर्क]🌐 www.airanewsnetwork.com
📆 प्रकाशन तिथि: 21 जून 2025

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close