नई दिल्लीन्यूज़मण्डावर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
अपनी ही सरकार के दावो की पोल खोलता लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर का मुख्य मंत्री एवम शासन को लिखा ये पत्र ।
अपनी ही सरकार के दावो की पोल खोलता लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर का मुख्य मंत्री एवम शासन को लिखा ये पत्र ।
कल्पना करके देखिए जिस सरकार में उसके खुद के विधायक सुरक्षित नहीं है उसी सरकार के मुखिया प्रदेश से अपराध और अपराधियों के खात्मे का दावा कर भय मुक्त वातावरण की बात करते है और उसी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी माहौल में दावा करते है की उत्तर प्रदेश में सभी लोग सुरक्षित है अपराध और अपराधियों का खात्मा हो चुका है ।
अब सवाल यह है की विधायक वास्तव में ही अपनी ही सरकार की विफलता की पोल खोल रहे है या फिर अपनी ही सरकार को जान बूझकर बदनाम कर रहे है ।
जिस सरकार में दबंग विधायक ही पलायन करने को मजबूर हो आखिर उस राज्य की आम जनता कैसे और किस हाल में सुरक्षित होगी ये विधायक जी से बेहतर भला और कोई क्या जान सकता है ?