4.15 ग्राम स्मैक के साथ अल्ली खां निवासी फ़िरोज़ गिरफ्तार
काशीपुर / उत्तराखंड रिज़वान अहसन ),,,,4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान काली बस्ती से आगे सीवर प्लांट को जाने वाले रास्ते में फिरोज पुत्र सलीम निवासी वार्ड नंबर 24, मौहल्ला अल्लीखां, काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को 4.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय से समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धौनी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार व
कांस्टेबल सचिन कुमार थे।