सुनारों वाले शिव मंदिर में श्री गणेश जी की मूर्ति विधि विधान से पूजा अर्चना करके स्थापित की गई !!
अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर
धामपुर
मोहल्ला खातियान स्थित, सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा मे, गणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस पर मंदिर परिसर में श्री गणेश जी की मूर्ति पंडित अतुल भारद्वाज द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके स्थापित की गई जिसमें मुख्य यजमान नरेश वर्मा तथा उनकी पत्नी उमा वर्मा रहे इस अवसर पर महिलाओं ने भजन संध्या का भी आयोजन किया जिसमें महिलाओं द्वारा मनमोहक भजनों का गायन किया गया तथा गणपति जी की स्तुति की गई।
सुमन वर्मा द्वारा आओ आओ गजानन आओ प्यारी झांकी हमें भी दिखाओ।
उमा वर्मा द्वारा गजानन महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है सबसे पहले ऑन विराजो मूषक की सवारी है।
प्रेमवती द्वारा लेलो कलम दवात गणपति जी मेरा भाग्य लिख दो,बढ़िया सा।
इस अवसर पर दीपमाला वर्मा पूनम वर्मा नेहा वर्मा ज्योति वर्मा सुमन वर्मा कंचन वर्मा सोनी वर्मा पारुल वर्मा उमा वर्मा तथा मीनू आर्य रेखा कात्यायन रीता शर्मा अनुराधा अग्रवाल प्रेमवती आदि महिलाओं ने भजनों का गायन किया अंत में आरती करके प्रसाद वितरित किया गया।
धामपुर। शिव मंदिर मैढ सभा
अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर