असम/गुवाहाटी

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने लखीमपुर और गुवाहाटी में लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

लखीमपुर/गुवाहाटी, 21 जून 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज नॉर्थ लखीमपुर स्थित डॉ. दास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, और गुवाहाटी स्वागत सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, में अपनी समर्पित लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।

इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के लीवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी विभाग के कंसलटेंट डॉ. विकास मुंद तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। डॉ. विकास हर महीने दोनों स्थानों पर लगातार दो दिनों तक मरीजों को परामर्श देंगे।

नव आरंभ की गई लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं के माध्यम से मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता सुलभ होगी, जिसमें लीवर रोगों का मूल्यांकन, प्रबंधन और ट्रांसप्लांट के बाद की संपूर्ण देखभाल शामिल है।

इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के लीवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी विभाग के कंसलटेंट डॉ. विकास मुंद ने कहा, “हमें लखीमपुर और गुवाहाटी में अपनी विशिष्ट लीवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं शुरू करते हुए खुशी हो रही है। इस नई ओपीडी से क्षेत्र के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श मिल सकेगा और उन्हें बार-बार बड़े शहरों में यात्रा करने की आवश्यकता कम होगी। हमारा उद्देश्य है कि हम जरूरतमंद मरीजों को विशेषज्ञ देखभाल और उन्नत उपचार विकल्प उनके घर के नजदीक ही उपलब्ध कराएं। यह ओपीडी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक टूल्स और उपचार सुविधाओं से सुसज्जित होगी ताकि मरीजों को सर्वोच्च स्तर की चिकित्सा सेवा मिल सके।”

यह ओपीडी उन मरीजों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी जिन्हें उन्नत लीवर ट्रांसप्लांट मूल्यांकन, ऑपरेशन के बाद की देखभाल और दीर्घकालिक लिवर रोग प्रबंधन की आवश्यकता है।

डॉ. विकास ने आगे कहा, “हमारी ओपीडी सेवाओं को इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां रोग की रोकथाम से लेकर जटिल शल्य चिकित्सा हस्तक्षेप तक सभी प्रकार की व्यापक देखभाल एक ही छत के नीचे प्रदान की जा सके। हम समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह ओपीडी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज लीवर ट्रांसप्लांट और हेपाटोबिलियरी देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह नई ओपीडी सेवा अस्पताल की असम के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

HALIMA BEGUM

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close