असम/गुवाहाटी
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर का अम्बुबाची शिविर आरम्भ
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर ने कामाख्या धाम में अम्बुबाची के उपलक्ष पर एक शिविर लगाया है। इस कैंप का उद्घाटन गुवाहाटी नगर निगम की उपमेयर श्रीमती स्मिता रॉय ने किया, जो 4 दिनों तक चलेगा।
मारवाड़ी युवा मंच के पूर्वोत्तर प्रदेशीय अध्यक्ष युवा पंकज जलान, मंच के पूर्व अध्यक्ष अजित दस्सानी, महेदार सेठिया, मनोज सुराणा, गौतम गोयनका, कार्यक्रम संयोजक प्रभात हरलालका, नारायण सरस्वत, अरविंद खेमका, संदीप बेरिया के साथ ग्रेटर अध्यक्ष हितेश चोपड़ा, सचिव शेखर जजोड़िया और कोषाध्यक्ष तनुज जलान भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।