ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीयस्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
पहाड़ का सीना चीर अभिषेक ने बना दिया रेल का रास्ता, आसान होगी कटरा से बारामूला की मंजिल
पहाड़ का सीना चीर अभिषेक ने बना दिया रेल का रास्ता, आसान होगी कटरा से बारामूला की मंजिल
- स्योहारा निवासी अभिषेक ने पार की सात साल से चुनौती बनी सुरंग में रेल लाइन निर्माण की कवायद
- परियोजना में उल्लेखनीय योगदान के लिए रेल मंत्री ने दिया अति विशिष्ट रेल सेवा पदक
स्योहारा। स्योहारा के लाल के चट्टानी जज्बे, जिद और जुनून ने कटरा से बारामूला की मंजिल को आसान बना दिया। सड़क और हवाई मार्ग से दूर अब ट्रेन के जरिए भी 272 किमी की इस दूरी को तय किया जा सकेगा। बीते सात साल से चुनौती बनी सुरंग में रेल लाइन निर्माण की कवायद को सफलता पूर्वक अंजाम दे दी गई है। पूरे प्रोजेक्ट में स्योहारा निवासी रेलवे के इंजीनियर अभिषेक चौधरी ने महती भूमिका निभाई। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें अति विशिष्ट रेल सेवा पदक से सम्मानित किया।
केंद्र सरकार ने रेलगाड़ी के जरिए कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने का सपना देखा था। स्योहारा के गांव गांवड़ी निवासी अभिषेक चौधरी पुत्र मनवीर सिंह तथा उनकी टीम के चट्टानी मनोबल व जूनून के चलते अब यह सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की तलहटी से कटरा को रियासी से जोड़ने वाली लगभग तीन किलोमीटर लंबी सुरंग का काम बीस वर्ष से अधर में था। जिसकी वजह से कटरा और रियासी के बीच ट्रेन के दौड़ने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। जम्मू से आगे 350 किलोमीटर लंबा जोखिम भरा सफर सड़क मार्ग से ही मुमकिन था। माता वैष्णो देवी तलहटी में पिछले सात वर्ष से रेलवे लाइन का कार्य अधर में लटका हुआ था। कई विदेशी कंपनियो ने पहाड़ के नीचे पानी आने की संभावना को देखते हुए कार्य करने से ही हाथ खड़े कर दिए वहीं स्योहारा निवासी रेलवे के उप मुख्य अभियंता अभिषेक चौधरी की टीम ने इस जोखिम भरी चुनौती को टक्कर देने की ठानी। कठिन परिश्रम के बाद अभिषेक चौधरी की टीम को सफलता मिल गई। अभिषेक चौधरी की टीम की सफलता को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी शुभकामनाएं दी। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान स्योहारा निवासी उप मुख्य अभियंता रेलवे अभिषेक चौधरी को अति विशिष्ट रेल सेवा पदक से सम्मानित किया गया। रेल इंजन को घाटी के अंतिम छोर तक ले जाने पर स्योहारा के अभिषेक चौधरी की अहम भूमिका के चलते स्योहारा का नाम घाटी ही नहीं देशभर में रोशन हुआ है।