तालाबों पर हुई छापेमारी,पकड़ी गई प्रतिबंधित मंगूरा मछली,धड़ल्ले से हो रहा था पालन
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, राज्य मत्स्य सहकारी संघ के अध्यक्ष तथा मत्स्य विभाग की टीम ने कुंडेश्वरी में एक इंटर कॉलेज के पास तालाब पर छापेमारी की। इस दौरान तालाब में प्रतिबंध मछलियां मिलने पर मत्स्य विभाग की टीम ने तालाब सीज कर दिया है।
बता दे कि राज्य मत्स्य सहकारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्बीक चौधरी ने मत्स्य विभाग की टीम सहित कुंडेश्वरी किसान इंटर कॉलेज के तालाब पर छापा मार कर कार्यवाही करते हुऐ मत्स्य विभाग की टीम ने की जाँच में पाया गया कि स्कूल मैनेजमेंट ने अख्तर अली को तालाब ठेके पर दिया था और तालाब में प्रदेश में प्रतिबंधित प्रजाति मंगूरा मछली की पैदावार कर उसका अवैध व्यापार किया जा रहा था मत्स्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम तालाब को सील करने की कार्यवाही करते हुए किसान इंटर कॉलेज का ठेका निरस्त करने को निर्देशित किया व अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस चौकी कुंडेश्वरी को अवगत कराया इस मौक़े पर मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार राजस्व निरीक्षक एवं कुंडेश्वरी पुलिस समेत ग्राम प्रधान संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।