ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों को किसी अनहोनी का इंतजार-जलभराव व कीचड़ से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जलभराव व कीचड़ से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम मे बीमारी फैलने की आशंकाओं से ग्रामीणों मे दहशत
ग्राम प्रधान व अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
रिपोर्टर पवन राजपूत मैनपुरी
मैनपुरी – सुल्तानगंज ब्लॉक के एक गांव में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों ने किया प्रदर्शन कीचड़ होने के चलते परेशानी हो रही है। वहीं महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया, कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत प्रधान और प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।
वही गंदगी व सड़ रहे पानी से ग्राम मे बीमारी फैलने की आशंकाओं से ग्रामीणों मे दहशत है
ब्लॉक सुल्तानगंज गांव की ग्राम पंचायत मलपुर के आम रास्ते पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है, कि ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं। पिछले को दिनों में हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई। स्थिति यह है, कि मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना है। ग्रामीणों ने बताया, कि आम रास्ते पर सीसी रोड बनाने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण कराए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया, कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है। इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग की है।
बाइक सवार आयदिन गिरकर हो रहे घायल
ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत मलपुर गांव के मुख्य रास्ते पर पानी भरा होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। रोड पर पानी भरे होने के कारण बाइक चालकों को गड्ढे दिखाई नहीं देते है। इस कारण बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं मार्ग पर कीचड़ और फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वाहन चालकों का कहना है, कि आम रास्ते पर इतना पानी भरा है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।