खबर से खुन्नस खाकर पत्रकारों को गाली देने वाले थाना प्रभारी पर गिरी एसपी की गाज
खबर से खुन्नस खाकर पत्रकारों को गाली देने वाले थाना प्रभारी पर गिरी एसपी की गाज
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर किया लाइन हाज़िर
स्योहारा। चंद दिन पहले ही थाना स्योहारा की जिम्मेदारी लेकर थाना प्रभारी धीरज नागर जब से यहां तैनात हुए थे तब से उनकी पुलिसिंग और व्यवस्था विफल थी .जिसके चलते नगर और क्षेत्र में चोरी होना,अशांति होना आम सा हो चला था जिनकी नाकामियों को जब स्थानीय पत्रकारों ने उजागर किया तो उनसे खुन्नस खाए बैठे थाना प्रभारी अपनी मर्यादाओं को भूलकर खुलेआम पत्रकारों को गाली दे रहे थे ,जिसकी एक वीडियो आज वायरल हुई तो जिले के इमानदार और तेज तर्रार एसपी अभिषेक झा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस नाकाम थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के भी आदेश कर दिए हैं, एसपी की इस कार्यवाही से स्थानीय से लेकर जनपद भर के पत्रकारों में हर्ष का माहोल बना हुआ हैं।
बताते चलें कि थाना प्रभारी सरकार और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए लगातार गलत हरकते करते हुए पत्रकार व अन्य समाजिक लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे थे