एसएसपी कर रहे है सफेदपोशो के दबाव में काम :राजकुमार ठुकराल
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत 5 हजार के चैक पर तीन हजार कमीशन मांगने का आडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ने सरकार, सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने एसएसपी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने सीएम धामी को भी आगाह किया कि हालात ऐसे ही रहे तो भाविष्य में जनता उन्हें सबक सिखायेगी। रविवार दोपहर को काशीपुर बाई पास रोड सिटी क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जब वह विधायक थे तब उन्होंने करीब 40 से ज्यादा लोगों को सीएम राहत कोष से चेक दिलवाएं थे,किसी से भी कमीशन नहीं लिया, लेकिन अब सीएम राहत कोष के चैकों पर कमीशन मांगा जा रहा। उन्होंने मीडिया को आडियो दिखाया, जिसमें जावेद नाम का युवक एक व्यक्ति से पांच हजार के चैक पर तीन हजार की कमीशन मांगा रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हर काम में कमीशन का खेल चल रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है। पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने एसएसपी पर भी सफेदपोशों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसएसपी पुलिस को निष्पक्ष होकर काम नहीं करने दे रहे हैं।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को कमीशन के खेल और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए,नहीं तो आने आने वाले समय में भाजपा का प्रदेश और देश से सफाया तय है। भाजपा अध्योया,मंगलोर, बद्रीनाथ, चित्रकूट , बालाजी धाम समेत सभी हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों पर चुनाव हार चुकी है। देश में 302 सीट वाली सरकार 240 पर सिमट चुकी है।अगर नहीं सुधरे तो केदारनाथ में भी हार होगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि वह सोमवार को तहसीलदार के कार्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देंगे।इस दौरान संजय ठुकराल समेत अन्य समर्थक मौजूद रहे।