आखिर जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की 9 दुकानों पर क्यों लगाए ताले
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),, जिले के नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी एन आर जोशी ने तीखे तेवर दिखाते हुए करीब 20 करोड़ का राजस्व जमा ना करने पर जिले की 9 शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर इन दुकानों में ताले लटक दिए हैं सभी निरस्त दुकानों के लिए 31 अगस्त तक नए आवेदन मांगे गए हैं
जानकारी के अनुसार विगत दिवस एन.आर.जोशी की उधम सिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई है ।कार्यभार संभालने के बाद श्री जोशी ने करीब 20 करोड रुपए का राजस्व जमा न करने वाले शराब कारोबारी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राजस्व जमा न करने पर रुद्रपुर निकट बस अड्डा, उकरौली, काशीपुर रोड रूद्रपुर निकट गल्ला मंडी रूद्रपुर, खटीमा नंबर 1, किच्छा नंबर दो, और बाजपुर नंबर 2 की विदेशी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए, इनके अलावा देसी शराब की रुद्रपुर स्थित निकट बस अड्डा, गोबरा और बेरिया रोड बाजपुर की दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। इसके बाद उपरोक्त सभी शराब की दुकानों में ताले लटक गए हैं। निरस्त की गई उपरोक्त सभी दुकानों के लिए 21 से 31 अगस्त के बीच नए आवेदन मांगे गए हैंयू, कार्यभार संभालते ही नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी के ये तीखे तेवर देखने के बाद सभी शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।