अनेकता में एकता की मिसाल कायम सभी धर्म गुरुओं ने मिलकर 101 जोड़ो का कराया निकाह
सूरत-आईरा न्यूज़-शौकत मिर्ज़ा
सामूहिक विवाह सबसे बड़ा पुण्य का काम-अटलांटा काशहयप
अनेकता में एकता की मिसाल कायम सभी धर्म गुरुओं ने मिलकर 101 जोड़ो का कराया निकाह
सूरत- फेज वेलफेयर एंड ग्रुप व यूनुस लतीफ ओरावाला ट्रस्ट द्वारा सूरत गुजरात के इतिहास मे पहली बार 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन कराया गया,
इस अवसर पर नव विवाहितों को जीवनयापन का सभी आवश्यक समान के साथ उनके परिवार के सदस्यों को एक शानदार भोज भी दिया गया।
आप को बताते चले कि इस सामूहिक विवाह मे सभी धर्मों के गुरु ने आकर नव विवाहित जोड़ो को अपना आशीर्वाद देकर भारत मे अनेकता मे एकता की मिसाल कायम की
इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं ने नव विवाहित जोड़ो को विवाह के महत्व के बारे बताय इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मे हजरत फलाही दरेन ,कारी अहमद अली साहब ,हज़रत मौलाना सोएब पटेल साहब, भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष और राज्य वक्फ बोर्ड के निदेशक जहीरभाई कुरैशी, मिस अटलांटा कश्यप (सेलिब्रिटी ज्योतिषी) ,केर्सी के देबो (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार),गौतम मेहता (वरिष्ठ पत्रकार) दानिश एल्विन अमीन (ईसाई पादरी उत्तर भारत),पूज्य भदंत धर्मरक्षित (बौद्ध गुरु), सैयद जलालुद्दीन हाजी सैयद पीर साहब बुखारी, मोहसिन मिर्जा (सूरत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) ,आदि लोग उपास्थि रहे
सभी आये मुख्य अतिथियों ने प्रोग्राम के आर्गेनाइजर अखिल भारतीय मनवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकतभाई मिर्ज़ा की भूरी भूरी प्रंशसा की