जनपद हापुड़।
सिम्भावली पुलिस की गौकश बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक घायल सहित 02 बदमाश गिरफ्तार।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, 02 छुरी, रस्सी, नशीला इंजेक्शन मय सिरिंज एवं बाइक बरामद प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1-मलवा उर्फ भूरा पुत्र नबाब (घायल)व 2-जियाउल पुत्र रशीद बताया है।गिरफ्तार/घायल बदमाश मलवा उर्फ भूरा शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2021 धारा 379,411भादवि, मु0अ0सं0 39/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व मु0अ0सं0 40/2021 धारा 307,34 भादवि में* वांछित चल रहा था तथा जिसके विरुद्ध गौकशी व चोरी आदि संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत होना पाया गया हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।विस्तृत प्रेसनोट शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।