
सर्वसमाज को एक मंच पर लाने की पहल — 5 अक्टूबर को होगा दीपावली मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम
पिलखुवा (हापुड़)। सर्व समाज की 36 बिरादरियों को एक मंच पर एकजुट करने के उद्देश्य से आगामी 5 अक्टूबर (रविवार) को कान्हा श्याम मंडप, पिलखुवा में दीपावली मिलन एवं सहभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की सफलता को लेकर संयोजक ठाकुर अजय चौहान एवं सह-संयोजक रविंद्र चौहान द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर अजय चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की सभी बिरादरियों को एक मंच पर लाकर एकता, सहयोग और समरसता का संदेश देना है। साथ ही आगामी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में ठोस कदम उठाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसलमेर दरबार की महारानी राजेश्वरी राज्यलक्ष्मी भाटी करेंगी।
मुख्य वक्ता के रूप में महावीर सिंह, और विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
संयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 5 से 7 हजार लोगों के जुड़ने की संभावना है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आयोजक टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
सर्वसमाज को एक मंच पर लाने का यह प्रयास निश्चित रूप से सामाजिक एकता की नई नींव साबित होगा।





