रिश्तेदारी में आये व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
रिश्तेदारी में आये व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
-मामला तिर्वा नगर में गहरा तालाब के निकट पटेल मार्केट के पास का
-व्यापारी का झोला छीनकर भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा, दो फरार
कन्नौज
अवनीश चंद्र तिवारी
बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिश्तेदारी में आये एक व्यापारी के पास मौजूद 50 हजार रुपए की नकदी से भरा झोला छीनकर भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकलने में सफल हो गये।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ के मोहल्ला कस्सावान निवासी व्यापारी शमशुल कमर अपने निजी कार्य से तिर्वा आये हुये थे। यहां वह अपने रिश्तेदार से भी मिले और जरूरत के लिये रूपयों की भी मांग की। रुपए मिलने के बाद शमशुल तिर्वा कन्नौज मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से कुछ ही दूरी पर गहरा तालाब और पटेल मार्केट स्थित के निकट स्थित एक दुकान पर बैठे गये। यहां पहले से ही घात लगाये तीन बदमाशों ने रणनीति के तहत अपने एक साथी को पहले जहां व्यापारी बैठा था, वहां एक क्लीनिक पर खांसी की दवा के बहाने भेजा। टोह लेने के बाद निकट ही मौजूद दो अन्य बदमाश भी निकट ही डटे रहे। मौका पाकर बदमाशों के एक साथी ने व्यापारी के पास मेज से सटा कर रखा गया नकदी से भरा झोला छीन कर भागने का प्रयास किया। व्यापारी के चिल्लाने पर निकट ही मौजूद भीड़ हरकत में आ गई और बदमाशों के एक साथी को पिटाई करते हुये दबोच लिया। उधर निकट ही मौजूद बदमाश के दो अन्य साथी मौके की नजाकत को भांप भाग निकलने में सफल हो गये।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तो प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पकड़े गये बदमाशों के साथी को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद कोतवाली भेज दिया गया। पकड़े गये बदमाश से पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूंछतांछ कर रही थी।
उपरोक्त घटना को लेकर नगर में हड़कंप का माहौल रहा।