नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
रागिब सैफी आसपा के जिला सचिव मनोनीत।
रागिब सैफी आसपा के जिला सचिव मनोनीत।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव पद पर नगर के रागिब सैफी को मनोनीत किया गया है।आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार चित्तोङ व मण्डाध्यक्ष मुरादाबाद पुष्पेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला अध्यक्ष आसपा हरिओम सिंह ने नगर नूरपुर के निकटवर्ती गाँव पीपला जागीर निवासी रागिब सैफी को आसपा का जिला सचिव मनोनीत किया है।आसपा पदाधिकारीगण ने मनोनयन करते हुए कहा की बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम जी के सिद्धांत को बहुजन समाज तक पहुचाने का कार्य करेंगे।रागिब सैफी ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको वह निष्ठा व इमानदारी से पार्टी की विचारधारा को जन-जन पहुचाने का काम करेंगे।उनके मनोनयन से नगर मे खुशी की लहर है।