उत्तराखंड

भारी बारिश से आई बाढ़ में तबाह हुआ पूरा परिवार,सरकार से लगाई मदद की गुहार

IMG-20240918-WA0003
IMG-20241029-WA0007
IMG-20241028-WA0010
IMG-20241029-WA0010
IMG-20241028-WA0014
previous arrow
next arrow

बाजपुर /उत्तराखंड (अखलाक मेहरबान ),,,दिनांक 8, जुलाई को भारी बारिश एक परिवार पर कहर बन कर टूटी,बारिश के चलते यह बसने वाले एक परिवार का सामान ही नही बल्कि भविष्य के अरमान भी बहते चले गए,और परिवार के लोग अपनी आंखो से अपनी दुनिया उजड़ते हुए बेबसी के साथ देखते रह गए
8 जुलाई की शाम 4:00 बजे शुगर फैक्ट्री से गुजरता हुआ गंदा नाला नाम से नहर के किनारे पर बना मोहम्मद रिजवान का मकान और मकान में रखा सारा सामान बारिश से आई बाढ़ में बह गया।


मोहम्मद रिजवान के घर में रखा सारा सामान जिसमें टीवी ,कूलर, फ्रिज ,सिलेंडर, चूला,वाशिंग मशीन आदि सभी प्रकार का घरेलू सामान भी बाढ़ में बह गया मोहम्मद रिजवान पुत्र कल्लू अहमद का कहना है कि घर में रखें हुए ₹50,000 भी बह गए हैं जो बेटी के बीमा की किस्त जमा करने के लिए रखे थे मोहम्मद रिजवान की पत्नी का रो रो के बुरा हाल है मोहम्मद रिजवान मुंडिया कला बाजपुर का निवासी है बाढ़ में रिजवान का ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है पूरी तरह से बेबस पीड़ित परिवार तबाह और बर्बाद हो चुका है और सरकारी सहायता की बाह टोह रहा है,हालाकि ऐसे तबाही के मंजर उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर हुए है अब सरकार किस प्रकार इन उजड़ते बिखरते परिवारों की मदद को आगे आती है ये देखना है

RIZWAN AHSAN

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close