नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेशन्यूज़
बेहद खुशनुमा माहौल में निकालेगा जुलूस ए मोहम्मदी– शादाब रज़ा
बेहद खुशनुमा माहौल में निकालेगा जुलूस ए मोहम्मदी– शादाब रज़ा
नजीबाबाद।हर साल की तरह इस बार भी 16 सितंबर को जुलूस ए मोहम्मदी का जूलूस निकालने की पूरी तैयारी हो चुकी है जिसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम सहयोगी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ये जुलूस निर्धारित रास्तों से बेहद खुशनुमा माहौल और शांति के साथ निकाला जाएगा,जिसमे कार्यक्रम आयोजको के अलावा गावं के सम्मानित लोग व प्रशासन की भी खास भूमिका रहेगी।
जुलूस में रहने वाले लोगो से अपील करते हुए शादाब रज़ा ने कहा कि बेहद शांति और मोहब्बत के पैगाम के साथ हमे ये जुलूस मुकम्मल करना है जिसमे सभी के सहयोग शांति और आपसी भाईचारे की ज़रूरत रहेगी ।