बिजली विभाग का चौंकाने वाला मामला- जिंदा कर्मचारी को मृतक दर्शाते हुए मृत्योपरांत देयों के भुगतान के लिए उसके घर भेजा पत्र
साहब मैं जिंदा हूं…मुझे मृत घोषित कर दिया है-
-बिजनोर- जनपद के चांदपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग के एक जिंदा कर्मचारी को मृतक दर्शाते हुए मृत्योपरांत देयों के भुगतान के लिए उसके घर पत्र भेज दिया गया।
लापरवाही की पराकाष्ठा का आलम यह है कि पत्र पर अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर तक हैं। जीवित संविदा कर्मचारी खुद को मृतक जानकार हैरत में पड़ गया, तो खुद को जिंदा दिखाने के लिए अधिकारियों के समक्ष पहुंचा, जहां फिलहाल उसे जांच का आश्वासन मिल गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के चांदपुर नगर मोहल्ला चिम्मन निवासी अनीस अहमद पुत्र अहमद वाहिद चांदपुर नगर में स्थित 33/11 प्रथम पर संविदा कर्मी के तौर पर तैनात है। अनीस अहमद ने बताया कि स्वस्थ होकर वह 4 जुलाई 2024 को अपनी ड्यूटी पर चला गया था। लापरवाही का आलम देखिए कि अनीस ने ड्यूटी ज्वाइन करने के साथ ही जून माह का मानदेय दिलाने के लिए विभाग में सुपरवाइजर नीरज यादव को प्रार्थना पत्र भी दिया। इसके बाद अनीस की पत्नी कैसर जहां को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें अनीस को मृत दर्शाते हुए मृतक संविदा कर्मी अनीस के मृत्योपरांत देयों के भुगतान हेतु आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया गया था। संबंधित पत्र अधिकृत हस्ताक्षरी शाहवार अंसारी द्वारा जारी किया गया था। पत्र देखकर जीवित अनीस अहमद के पैरों तले जमीन खिसक गई और खुद को जिदा दर्शाने के लिए तुरंत विभाग की ओर दौड़ लगाई।
कर्मचारियों को जिंदा देख विभाग में हड़कंप मच गया
बाईट=अनीश अहमद