पेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ | बिजनौर
पेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
बिजनौर/नहटौर:
थाना नहटौर क्षेत्र के हल्दौर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक पेंट के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालात इतने विकट थे कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और अब घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
👮 स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
📍घटनास्थल: हल्दौर चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के पास, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर
📰 आईरा न्यूज़ नेटवर्क
“खबर वही जो हो सही”
🌐 www.airanewsnetwork.com