नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
नन्ही 8 वर्षीय आलिया ने रखा रमजान का पहला रोजा
नन्ही 8 वर्षीय आलिया ने रखा रमजान का पहला रोजा ।
नजीबाबाद -मुसलमानों का पवित्र त्यौहार बडा ही मुबारक और बरकत वाला महीना माना जाता है
कहा जाता है कि इस महीने में अल्लाह की रहमत बरसती है अल्लाह ताला जहांनुम (नरक) के दरवाजे बंद कर जन्नत (स्वर्ग) के दरवाजे खोल देता है
। आलिया 8 वर्षीय नन्ही ने रमजान मुबारक में पहला रोजा रखा आलिया ने सुबह सवेरे शहरी कर शाम को रोजा इफ्तार किया रोजे के साथ-साथ नन्हे आलिया ने पांच वक्त की नमाज पढ़ पूरे आलम के लिए चैन सुकून की दुआ भी की। हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है सभी को रोजा रखना चाहिए ऐसी दुआ नन्ही आलिया ने सारे जहांन के लिए की।