धामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशधार्मिक
धामपुर मोहल्ला खातियान स्थित,सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा में छाया एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती श्रद्धा भाव तथा हर्षोल्लास के साथ बनाई गई।
न्याय के देवता शनि देव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई
धामपुर मोहल्ला खातियान स्थित, सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ सभा में छाया एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती श्रद्धा भाव तथा हर्षोल्लास के साथ बनाई गई। ,
प्रातः काल नरेश वर्मा तथा सौरभ वर्मा द्वारा शनि देव की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कर कर सरसों का तेल चढ़ाया गया तथा धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके अंग वस्त्र परिवर्तित करके फल फूल धूप दीप आदि से शनि देव की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन करके संगीत मय शनि चालीसा का पाठ करके संपूर्ण मंदिर परिसर को भक्ति मय बना दिया।
इस अवसर पर उमा वर्मा द्वारा शनि देव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया छाया पुत्र होने के कारण शनि देव का रंग काला था जिस कारण उन्हें अपने पिता सूर्य देव तथा भाई यम और मनु बहन यमुना से हमेशा तिरस्कार मिला जिस कारण यह बाल्यकाल से ही उदंडी हो गए थे।
अन्य ग्रहों की तुलना में शनि देव जी धीमी गति से चलते हैं इसीलिए इन्हें शनिश्चराय कहा जाता है।
महादेव जी ने शनि देव का सृजन दंडकारी एवं न्याय के देवता के रूप में किया है इसीलिए इन्हें न्याय के देवता कहा जाता है एक समय पर इन्होंने अपने पिता सूर्य देव तथा अपने गुरु महादेव के साथ भी निष्पक्ष न्याय किया था।
शनि देव को तेल क्यों चढ़ाया जाता है इस संबंध में बताते हुए उमा वर्मा ने बतलाया की एक बार हनुमान जी अपने इष्ट देव श्री राम की आराधना में लीन थे। शनि देव जी ने उनकी आराधना को भंग किया था तब हनुमान जी और शनि देव जी में युद्ध हुआ था शनि देव घायल हो गए थे तब हनुमान जी ने उन पर तेल लगाकर उनकी पीड़ा का निवारण किया था इस पर शनि देव जी ने कहा था की जो भी मुझ पर श्रद्धा भाव से तेल चढ़ाएगा उनकी पीड़ा का में हरण करूंगा।
शनि देव जी की सीधी दृष्टि से बचकर उनकी पूजा करनी चाहिए क्योंकि उनकी पत्नी नील मंदा, जो की चित्र रथ की पुत्री थी उनके द्वारा शाप दिया था। कि जिस पर शनि देव की दृष्टि सीधी पड़ेगी उसका अहित होगा इसीलिए शनि देव की सीधी दृष्टि से बचकर ही उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए।
इस अवसर पर दीपमाला वर्मा सुमन वर्मा कमलेश वर्मा नमीता वर्मा रुक्मणी वर्मा शशि वर्मा उमा वर्मा नेहा वर्मा ज्योति वर्मा पायल वर्मा पूनम वर्मा बिना वर्मा सरोज शर्मा रचना शर्मा रेखा कात्यायन सुनीता गांधी गजनी सिंह अनुराधा अग्रवाल सोमवती प्रेमवती आदि महिलाओं ने महत्वपूर्ण भजनों का गायन किया तथा अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही।
अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर