काशीपुर-उत्तराखण्ड़
द्रोण सागर टीले में वन विभाग ने लगाया पिंजरा , फंस गया गुलदार
काशीपुर/उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,तराई पश्चिम वानप्रभाग के वन कर्मियों द्वारा काशीपुर के द्रोणासागर टीले पर लगाए गए पिंजरे में आज तड़के गुलदार आ फंसा. वन विभाग की टीम उसे पिंजरा सहित रामनगर ले गई संभवत गुलदार को रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में छोड़ दिया जाएगा। गुलदार के पकड़े जाने से डोना सागर तिल के आसपास रह रहे लोगों व सुबह शाम थोड़ा सागर में घूमने आने वाले शहर वासियों ने रात की सांस ली है. गुलदार के पकड़े जाने पर केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई व वार्ड तीन के पार्षद अनिल कुमार ने स्थानी प्रशासन एवं तराई पश्चिमी वन प्रभात के अधिकारियों का आभार जताया है।