दाखिल खारिज वादों का निस्तारण ने होने से नाराज वकीलों ने तहसीलदार का किया घेराव
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, काशीपुर की नायाब तहसीलदार कोर्ट और चकबंदी न्यायालय में दाखिल खारिज वादों का निस्तारण न होने से परेशान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का घेराव किया। उन्होंने पत्रावलियों का समय से निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को दर्जनों अधिवक्ताओं ने दाखिल खारिज की पत्रावलियों का निस्तारण नहीं करने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार पकंज चंदोला का घेराव किया। उनका कहना था कि नायब तहसीलदार और चकबंदी न्यायालयों में लंबे समय से दाखिल खारिज वादों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। वादों की पत्रावलियां आठ-नौ माह से लंबित हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन पत्रावलियों का निस्तारण हो गया है, उनका अमल दरामद तक नहीं हो पा रहा है। तहसीलदार चंदोला ने इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। घेराव करने वालों में बार एसोसिएशन के पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, सुधीर चौहान, अयूब चौधरी, रोहित अरोरा, उस्मान मलिक, राजकुमार सोनू, अलीम खां, संतोष श्रीवास्तव, सलीम एडवोकेट, प्रदीप कुमार आदि थे।