काशीपुर-उत्तराखण्ड़

थाना आई टी आई ने आयोजित की सरदार पटेल की जयंती पर मेराथन और गोष्ठी

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
previous arrow
next arrow

काशीपुर/ उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,, आईटीआई थाना पुलिस द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘Run for unity’ कार्यक्रम के तहत एक मैराथन दौड़, थाना परिसर में एक गोष्ठी व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जनहित में लक्ष्य निर्धारण एवं उसे प्राप्त करने की संकल्पना को सशक्त बनाने हेतु देशभर की समस्त पुलिस इकाइयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर थाना आईटीआई पुलिस द्वारा ‘Run for Unity’ कार्यक्रम के तहत एक मैराथन दौड़ का चैती मंदिर से थाना आईटीआई परिसर तक आयोजन किया गया। उक्त मैराथन दौड़ को क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा हरी झंडी द्वारा दिखाकर शुरू किया गया, जिसमें थाना पुलिस, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात थाना आईटीआई परिसर में स्कूली बच्चों के मध्य सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं, थाना परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार, थानाध्यक्ष थाना आईटीआई कुंदन सिंह रौतेला, स्कूल प्रबंधक अमित सिंह व राहुल पैगिया, सीपीयू काशीपुर प्रभारी जसवंत सिंह, आईजीएल, गलबलिया व केवीएस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण, पूर्व सैनिक व पुलिस तथा स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा स्कूली बच्चों के मध्य सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए तथा भारतवर्ष में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में अवगत कराते हुए राष्ट्रीय एकता के बारे में अपने-अपने विचार रखे तथा लोगों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने, नशे से दूर रहने व यातायात के नियमों का पालन करने और साइबर फ्रॉड से बचने आदि के संबंध में अपने-अपने सुझाव व विचार रखे। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों और राष्ट्र की एकता के प्रति उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का समापन क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार व थानाध्यक्ष थाना आईटीआई कुंदन सिंह रौतेला द्वारा उक्त कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का धन्यवाद, सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close