जिला पदाधिकारी, द्वारा जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स की बैठक पर दिए सख्त दिशा-निर्देश।
जावेद अख्तर।
मधेपुरा।बिहार। जिला पदाधिकारी, द्वारा बुधवार को जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स की बैठक झल्लू बाबू सभागार में किया गया।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम,सुनील कुमार निषाद जिला प्रबंधक मधेपुरा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधेपुरा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मधेपुरा, जिला समनव्यक, ई-पौस बैठक में उपस्थित थे।
वहीं जिलाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा सभी लाभूकों का शत प्रतिशत आधार सिडिंग करने एंव वर्तमान में 95.88 प्रतिशत है, जिसको 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया, साथ ही सभी लाभुको का शत प्रतिशत के वाई सी करने का निदेश दिया जबकी वर्तमान में कुल 56.90 प्रतिशत लाभुको का के वाई सी किया गया है जिसको 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। डीएम ने कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को माॅनिटरिंग करने का सख्त निदेश दिया गया।
प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन एवं राशन कार्ड निर्गमन करने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा को उपलब्ध डाटा का पुनः सत्यापन करने का निदेश दिया गया।
उन्होनें राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
उन्होनें लाभुको को प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कम से कम 95 प्रतिशत करने का सख्त निदेश दिया गया।विभागीय निर्धारित मापदंड के अनुसार पीडीएस दुकानों राज्य खाद्य निगम गोदाम का प्रत्येक माह निरीक्षण करने तथा पाॅश मशीन पर अनिवार्य रूप से खाद्यान्य रिसीव करने का निदेश दिया। पीडीएस, राशन कार्ड एंव अन्य मामले में जनता दरबार, जन शिकायत आदि में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ हीं पाॅश मशीन पर प्रदर्शित एवं भौतिक रूप से मौजूद खाद्यान्न में अंतर विसंगति से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।