उत्तराखंड

कार में 48 किलो गांजा ले जाते दो नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

किच्छा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में अढतालिस किलो अवैध गांजा ले जा रहे दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसआई पंकज कुमार चौकी प्रभारी बरा साथी पुलिस कर्मियों हेका. धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक बिष्ट व चारु चन्द्र पंत के साथ उत्तर प्रदेश बॉर्डर बहेडी रोड पर चेकिंग कर रहे थे । तभी पुलभट्टा की ओर से एक कार संख्या यूके 04 एल 6040 आती दिखाई दी। जब उसके चालक को रुकने का इशारा किया ता ेवह कार को वापस मोडने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर थाना गदरपुर एवं श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज थाना गदरपुर बताया । पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे 11 पैकेट्स रखे मिले । जिसमें गांजा होना बताया गया। टीम ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। कार सवारों ने बताया कि गांजे को वह ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति के कहने पर उड़ीसा से ला रहे है। मार्ग में बहेड़ी में भी देना था। वजन लेने पर सभी पैकेटों में कुल 47.998 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद गांजा अपने कब्जे में लेकर कार सीज कर दी और दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close