एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध 250वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजितविद्यालय के बाहर से हटवाए तम्बाकू उत्पाद, लोगों को दी चेतावनी
📍एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध 250वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विद्यालय के बाहर से हटवाए तम्बाकू उत्पाद, लोगों को दी चेतावनी
रिपोर्ट: सुमरिन जोगी | AIRA News Network
करनाल, 5 जुलाई 2025 — हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत तरावड़ी स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय 250वां जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह (भा.पु.से.) के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, उसके प्रकारों और सामाजिक विघटन में इसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य नवीन कुमार बिंदल की अध्यक्षता और शिक्षिका अनुपमा शर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में 1100 छात्र-छात्राओं और 50 शिक्षकगण ने भाग लिया।
डॉ. वर्मा ने बताया कि –
❝प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशे दोनों ही समाज के लिए घातक हैं, किंतु प्रतिबंधित नशे युवाओं को तेज़ी से विनाश की ओर ले जाते हैं।❞
उन्होंने हुक्के और ई-हुक्के के बढ़ते प्रचलन को भी खतरनाक सामाजिक भ्रांति बताया और इसके त्याग का आह्वान किया।
साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उन्हें नशा कारोबार या उपयोग से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो वे बिना संकोच निम्न माध्यमों से गुप्त सूचना साझा करें:
📞 NCB हेल्पलाइन: 1933
🌐 MANAS पोर्टल
📱 मोबाइल नंबर: 9050891508
कार्यक्रम का समापन सामूहिक शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के पश्चात एनसीबी टीम ने विद्यालय परिसर से बाहर के 100 मीटर क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों को चेतावनी दी और उनके स्टॉल हटवाए, जिससे स्थानीय स्तर पर नशा नियंत्रण के प्रति एक सशक्त संदेश गया।