स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश

आज़ाद प्रेस क्लब का हुआ पुनः गठनअमीन अहमद अध्यक्ष,संजय शर्मा महामंत्री और इमरान सिद्दीकी कोषाध्यक्ष मनोनीत

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
previous arrow
next arrow

आज़ाद प्रेस क्लब का हुआ पुनः गठन
अमीन अहमद अध्यक्ष,संजय शर्मा महामंत्री और इमरान सिद्दीकी कोषाध्यक्ष मनोनीत

स्योहारा। मज़लूम और पीड़ित वर्ग की आवाज़ को उठा कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए पहचान रखने वाले लोकप्रिय आज़ाद प्रेस क्लब(रजिस्टर्ड) का पुनः गठन शानदार रूप से यहां श्री साईं क्लिनिक पर आयोजित एक मीटिंग में हुआ जहां सर्व सम्मति से और सभी पत्रकार साथियों की रज़ा मंदी से अपनी बेबाक लेखनी के मालिक और जाने माने पत्रकार अमीन अहमद को अध्यक्ष और संजय शर्मा को महा मंत्री और इमरान सिद्दीकी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसके अलावा शानू सिद्दीकी और इकबाल रूमानी और कामिल हसन उर्फ टिंकू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तो साथ ही तफसील मलिक व डॉ विकास वर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई तो साथ ही डॉ सौरभ संगठन मंत्री और हसीनुद्दीन अंसारी को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं साजिद मलिक और निकेश भटनागर,डा अरशद और मो,आसिफ को को मंत्री बनाया गया।
तनवीर चौधरी,गुलज़ार शरीफ और डॉ सजीव वर्मा को अति विशिष्ट सदस्य के रूप में जगह दी गई है तो क्लब के कानूनी सलाहकार एड अनुराग भटनागर रहेंगे।
संगठन और सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष अमीन अहमद ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वाह वो पूर्ण निष्ठा से करेंगे और अपने सभी साथी पत्रकारों के सम्मान की हर लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
साथ ही उन्होंने सभी से निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता करने की अपील करते हुए पीड़ितों की आवाज़ को नि स्वार्थ रूप से बुलंद करते रहने का भी आह्वान किया।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close