DESK TEAM – अगर आप भी कहीं जाने के लिए Google Map का सहारा लेते हैं तो सावधान हो जाए, नहीं तो मंजिल की जगह मौत के मुह में पहुंचना पड़ सकता है। जी हां, चौंकिए मत हम बिलकुल सही कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एक जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसको जानने के बाद आप भी गूगल मैप या किसी भी प्रकार का GPS नेविगेशन इस्तेमाल करना छोड़ देंगे। चलिए जानते हैं कैसे एक GPS नेविगेशन के चलते उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है। जहां एक कार अचानक से निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में जा गिरी। हादसे में कार के अंदर मौजूद तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला संज्ञान में आते ही बरेली के फरीदपुर थाने और बदायूं के दातागंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाल कर जांच पड़ताल शुरू किया।
बता दें, जब जांच पूरी हुई तो की इस पूरे हादसे में GPS नेविगेशन की मुख्या भूमिका थी। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पुल पर ये हादसा हुआ वो अधूरा है। पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते इसका अगला हिस्सा नदी में बह गया था। यही वजह थी जिसके चलते तेज रफ्तार कार को समझने तक का समय नहीं मिला और कार सीधे पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
फिलहाल, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि कार से शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला पड़ा था। हादसे के चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिस वजह से लंबा जाम भी लगा हुआ था।