संभल में मस्जिद के Survey पर भारी बवाल ! फायरिंग में 3 की मौत, मौके से 4 ट्रॉली पत्थर – ईंटें बरामद
DESK TEAM – उत्तर प्रदेश का संभल हिंसा की आग में जल उठा है। मामला है शहर की शाही जामा मस्जिद में होने वाला सर्वे, जिसको लेकर अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान उपद्रवियों ने 8 गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस की टीम पर पथराव और फायरिंग भी किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर आगजनी और फायरिंग में 3 युवकों की मौत भी हो चुकी है।
छतों से हुई फायरिंग में 3 की मौत
दरअसल, रविवार को सर्वे टीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सुबह सात बजे संभल के शाही जामा मस्जिद में सुबह 7.30 बजे सर्वे करने पहुंची थी। इसी बीच, मस्जिद के बाहर अचानक भीड़ इकट्ठा होने लगी। जब टीम सर्वे के बाद मस्जिद से बाहर निकली तो भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान एक मोहल्ले से पथराव होना शुरू हो गया। खबर मिली है कि इस दौरान छतों से फायरिंग भी की गई जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है। हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मौके से 4 ट्रॉली पत्थर और ईंटें हुई बरामद
सूत्रों से खबर मिली है कि इस हिंसा में पुलिस ने पथराव के बाद 4 ट्रॉली पत्थर और ईंटें बरामद किये है। हिंसा में अभी तक एक CO समेत 10 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
उपद्रवियों पर NSA की कार्रवाई होगी – संभल SP
बता दें, हिंसा के दौरान संभल में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। खुद DM-SP के साथ कमिश्नर-DIG ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे है। इस पूरे मामले पर संभल SP कृष्ण कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “गाड़ी जलाने वालों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के दौरान पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई है। पहचान करके आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है और सर्वे पूर्ण हो गया है।”
ये है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का है। जिसको लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद नहीं बल्कि हरिहर मंदिर है। जब पूरा मामला हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में पहुंचा तो कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया। बता दें इससे पहले मस्जिद का 19 नवंबर की रात को सर्वे हो चुका था। जिसके बाद आज दोबारा टीम सर्वे करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंची थी।