(Happy Marriage Anniversary Wishes)पति पत्नी के रिश्ते में नए और खुशनुमा रंग भर देता है-वसीम अहमद-आईरा
वसीम अहमद पत्रकार ने शादी की पहली सालगिरह बड़ी धूमधाम से मनाई
शादी एक अटूट बंधन है–वसीम अहमद-आईरा
धामपुर – वसीम अहमद शहर के जाने-माने पत्रकार और वर्ल्ड एक्रिडेशन के उत्तर प्रदेश ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री और आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट ऑफिसर है जो की अपनी एक अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं और लोगों को इंसाफ दिलाते हैं।
वैवाहिक जीवन में शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) एक खास दिन होता हैं। यह पति पत्नी के पवित्र रिश्ते में एक साल और जोड़ता है इसीलिए इसे विवाह की वर्षगांठ भी कहते हैं। सालगिरह का दिन पति पत्नी दोनों के बीच प्रेम, समर्पण और साथ बिताए खूबसूरत पलों को संजोने का एक अवसर होता है। ऐसे खास मौके पर एक दूसरे को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ देना (Happy Marriage Anniversary Wishes), पति पत्नी के रिश्ते में नए और खुशनुमा रंग भर देता है ! धामपुर क्षेत्र के रहने वाले वसीम अहमद पत्रकार की शनिवार में पहली सालगिरह बड़े धूमधाम के साथ बनायी गई, वसीम अहमद को उनके मां-बाप और फैमिली और आईरा के राष्ट्रीय चेयरमेन डॉक्टर तारिक जकी और शहर के सभी पत्रकार व नेताओं और पूरे घरवालों ने मुबारकबाद और लंबी उम्र की दुआएं दी।