सदगुरु फाउंडेशन द्वारा बच्चों को नोट बुक, पेन और गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण की गई
बैंगलोर – अल आर बंदे पोस्ट कावलबाई सांद्रा मे कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व वरिष्ठ समाजसेवी सद्गुरु फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभाकर अन, द्वारा मदरसों के बच्चों को नोट बुक ,पेन व गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण का प्रोग्राम किया गया प्रोग्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मुफ़्ती सगीर अहमद रशीदी अमीर ए शरीयत कर्नाटका , वेंकटेश जी अक्स एम एल सी, पाशा भाई, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नज़ीर अहमद, तथा छेत्र के सभी गढ़मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौलाना मुफ़्ती सगीर अहमद रशीदी ने प्रभाकर अन को अपनी दुआओ से नवाज़ते हुए कहा कि अल्लाह खिदमते खलक व गरीबो की मदद करने वालो के साथ होता है प्रभाकर जी द्वारा किये जा रहे नेक कार्यो का आज़र उनको अल्लाह जरूर देगा। वही पूर्व एम एल सी वेंकटेश ने प्रभाकर जी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके इस कार्यो को पुण्य का काम बताया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पाशा भाई ने प्रभाकर जी की प्रशंशा करते हुए छेत्र की जनता और गरीबों का मसीहा बताया।
इस अवसर पर , उदयगिरि महाराज, बाबा किशोर , अमजद अहमद, रंगनाथ, कलीमुल्लाह शब्बीर अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।