कलम की अपील :
हापुड़ में यह जो कुछ विशेष तबके के नेता मोदी और योगीराज में अपनी पार्टी छोड़ अपनी गलत करगुजारियों और अवैध धंधों को संरक्षण देने के चक्कर में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं पार्टी में लेने से पहले उनके पिछले आपराधिक इतिहास एवं चल अचल संपत्ति की जांच होनी चाहिए ।
हापुड़ में ऐसे बहुत से दल बदलू नेता आजकल भाजपा का झंडा उठाए घूम रहे हैं
अगर जांच की जाए तो निसंदेह चोरी, कालाबाजारी, गाड़ियों के अवैध कटान जमीनों अवैध कब्जे, वाहन चोरी जैसे बहुत से मुकदमों में ऐसे दल बदलू नेता मुख्य आरोपी होंगे अथवा संलिप्पत पाये जाएंगे
उपरोक्त के संदर्भ में जनपद हापुड़ भाजपा मैं जिले का नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी को यह बीड़ा उठाना चाहिए
सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश।