काशीपुर-उत्तराखण्ड़

सिक्ख समाज के लोगो ने राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर फूंका पुतला

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, सिक्खों की भावनाओं को आहत करने के विरोध में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिक्ख समाज ने मुगलकाल के क्रूरता काल से ही राष्ट्र एवं धर्म के प्रति सदैव त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है। चाहे वह भारतीय सेनाओं में रहकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये अपनी जान न्यौछावर करने का संबंध हो या देश में डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट आईएएस एवं पीसीएस के रूप में सेवा देने का संबंध हो। भारत माता की आजादी के लिए सिक्खों का फांसी के तख्ते पर चढ़ जाना या कालेपानी की घोर यातनायें झेलते हुये जेलों में रहने का विषय हो। प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सिख रहे हैं, भारतीय संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लेकिन अमेरिका में सिक्खों का घोर अपमान करते हुए भ्रामक एवं झूठा ब्यान दिया कि भारत में सिक्खों की आन, बान, शान पगड़ी व कड़ा पहनने नहीं दिया जा रहा है एवं उनकी अटूट आस्था के प्रतीक गुरूद्वारे में जाने पर भी रोक है। राहुल गांधी के इस भ्रामक बयान का सिक्ख समाज पुरजोर विरोध करता है। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार में सिक्ख भारत में शान से रह रहे है एवं अपनी धार्मिक पहचान एवं पूजा पद्धति बहुत अच्छे व सुखद वातावरण में कर रहे हैं जबकि 1984 में कांग्रेस सरकार में निरीह एवं निर्दोष हजारों सिक्खों का खुलेआम कत्लेआम किया गया। कांग्रेस सरकार में सिक्खों के सर्वोच्च आस्था के प्रतीक हरमन्दिर साहिब अमृतसर में तोप के गोलों से गुरुद्वारे की इमारत को गिरा दिया गया तथा हजारों सिक्ख श्रद्धालुओं का कत्लेआम किया गया। सिक्ख समाज ने मांग उठाई कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी सिक्ख समाज से माफी मांगे एवं राहुल गांधी के इस नापाक अपराध के लिये दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये उन्हें राजनीति क्षेत्र से अयोग्य घोषित किया जाये। पुतला फूंकने के दौरान गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान जगजीत सिंह कोहली, सचिव गुरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह चंडोक, दिलप्रीत सिंह सेठी, सतविंदर सिंह, गुरदीप सिंह गोल्डी, गुरमुख सिंह भुल्लर, प्रगट सिंह पन्नू, संदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, मनदीप सिंह सेठी, चरनजीत सिंह, बलदेव सिंह, गुरनाम सिंह, परमजीत सिंह चंडोक, रणवीर सिंह, बलकार सिंह, अरविन्दर सिंह, नारायण सिंह, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह, शमशेर सिंह, पूर्व सभासद जसवीर सिंह, एएस नागरा, भूपेन्द्र सिंह, गुरविंदर सिंह कोहली, त्रिलोक सिंह, मंगल सिंह आदि भारी संख्या में सिक्ख समाज के लोग थे।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close