सात लाख के अभूषण चोरी कर ठग फरार।
सात लाख के अभूषण चोरी कर ठग फरार।
रिपोटर विकास सिंह
चोरी की तस्वीर कैमरे मे कैद।
नूरपुर।ग्राहक बनकर ज्वेलर्स दुकान पर ग्राहक बनकर आया एक युवक सात लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गया लेकीन चोरी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी राजू अग्रवाल की शिव मंदिर चोक स्थित ज्वेलर्स की दुकान है।घटना के समय दुकान पर उसका पुत्र था।इस दौरान दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर आया ओर ओर आभूषण देखने के बहाने सात लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए।ओर दुकान से दूर उसका साथी मोटर साइकिल पर था जिसपर बैठकर दोनो फरार हो गए।युवक की तस्वीर दुकान मे लगा सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।चोरी की घटना की सूचना मिलने पर सीओ चांदपुर राजेश सोलंकी ने निरिक्षण किया।पीङीत राजू अग्रवाल ने घटना की तहरीर देकर चोर को पकङने की मांग की है।पुलिस फुटेज के आधार पर चोर को तलाश करने मे जुटी है।