शादी किसी और से,गर्भवती हुई कोई और,पुलिस ने की क्रास एफआईआर दर्ज
देहरादून /उत्तराखंड (आईरा न्यूज़ नेटवर्क ),,,मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र का है। जहां एक युवक पर किशोरी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है तो वहीं आरोपी युवक की मां भी पुलिस की शरण में पहुंची है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि जीवनगढ़ निवासी एक युवक ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
गर्भवती होने पर बेटी के बालिग होते ही शादी करने का झांसा दिया। लेकिन आरोपी ने अब दूसरी युवती से शादी कर ली है। आरोपी उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर आरोपी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पांच लोग उसके बेटे परवेज पर एक नाबालिग से शादी करने का दबाव डाल रहे हैं, जबकि उसके बेटे की शादी सात माह पूर्व हो चुकी है। युवक द्वारा किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।