शराबी युवक ने महिला को मारी गोली पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
शराबी युवक ने महिला को मारी गोली पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
आरोपी युवक घटना के बाद मौके से फरार
अपने मायके में कारज में शामिल होने आई थी महिला
स्योहारा। शराबी युवक ने देर रात्रि महिला के गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया । महिला के गोली लगने से परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम लाम्बाखेडा का है। गांव निवासी राजा राम सिंह के यहां पोता हुआ था । जिसकी खुशी में उसकी पुत्री पूनम कुमारी निवासी ग्राम बेनीपुर कोपा थाना नगीना घर पर आई हुई थी। शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे घर पर महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव निवासी रजनीश कुमार पुत्र दिग्विजय सिंह नशे की हालत में उनके घर पर पहुंच गया। जब घर पर मौजूद लोगों ने उसके वहां पर आने का कारण पूछा तो युवक उनसे झगड़ने लगा और दोनों में कहां सुनी हो गई । इसके बाद युवक अपने घर पर गया और वहां से तमंचा लाकर गोली चला दी गली पूनम कुमारी को लग गई । गोली चलते ही घर पर मौजूद सभी लोगों में कोहराम मच गया । और महिला घायल अवस्था में जमीन पर गिर गई । घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। शराबी युवक द्वारा महिला को गोली मारने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल पुलिस क्षेत्राधिकार सरवम सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । और मामले की जानकारी की । घायल महिला को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बाक्स
मामूली कहां सुनी को लेकर रजनीश नामक युवक ने महिला पर गोली चला दी थी । घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है । गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह
बाक्स
गोलीकांड में घायल हुई महिला पूनम अपने भाई के लड़का होने की खुशी में घर पर आई हुई थी। बीती रात घर पर बाहरी निकल रही थी । इसी दौरान शराब के नशे में युवक उनके घर पर पहुंच गया और मामूली कहा सुनी होने पर उसने महिला पर गोली चला दी । जिस घर में लड़का होने की खुशी में खुशियां मनाई जा रही थी थोड़ी ही देर में वहां पर मातम परस गया और पूरे घर में चीख़ पुकार मच गई।