विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर केमिस्ट-99 और अन्य संगठनों ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलने की मांग की है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर केमिस्ट-99 और अन्य संगठनों ने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलने की मांग की है।
इमरान खान कलबुर्गी कर्नाटक की रिपोर्ट।
केमिस्ट-99 ट्रस्ट, अन्य संगठनों और छात्रों ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया और तिम्मापुरी सर्कल पर एकत्रित होकर नशे को नकारने का नारा लगाया और शपथ ली।
इसके साथ ही इन संगठनों ने कलबुर्गी में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलने के लिए जिला प्रभारी मंत्री प्रियंक खड़गे को ज्ञापन सौंपा।
केमिस्ट-99, ट्रस्ट मौजम के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 25 सितंबर, 2024 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर संगठन, केमिस्ट-99 ट्रस्ट, गुलबर्गा/कलबुर्गी के उन युवाओं के लिए नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव करता है, जिन्होंने जीवन के सही रास्ते छोड़ दिए हैं और विभिन्न दवाओं और शराब के आदी हो गए हैं।