वार्ड के लोगों से पानी के पाइप कनेक्शन के लिए रिश्वत वसूलने वाले सरकारी कर्मचारी के खिलाफ सौपा ज्ञापन
वार्ड क्रमांक 6 के लोगों से पानी की पाइप कनेक्शन के लिए रिश्वत वसूलने वाले सरकारी कर्मचारी बसवराज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया।
इमरान खान कलबुर्गी कर्नाटक की रिपोर्ट।
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सोशल एंड वेलफेयर के अध्यक्ष पठान सूफियान खान और उनकी टीम ने 12 जुलाई को परियोजना निदेशक डी.यू.डी.सी. को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें वार्ड क्रमांक 06 के कीचड़ वाले इलाके में पानी की पाइप कनेक्शन के लिए रसीद दिए बिना सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारी बसवराज के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि
उक्त जेवरगी कस्बे के वार्ड क्रमांक 06 के कीचड़ वाले इलाके में बहुत गरीब लोग और दैनिक वेतन भोगी लोग रहते हैं और यह एक झुग्गी बस्ती वाला इलाका है।
सरकार की ओर से आदेश है कि यदि नगर नियोजन है तो एनए भूखंडों के लिए पेयजल पाइप का कलेक्शन 3000 रुपए प्रति पीस तथा 1200 एक वर्ष का एडवांस टैक्स तथा नॉन एनए भूखंडों के लिए 6000 रुपए प्रति पीस कलेक्शन तथा 1200 एक वर्ष का एडवांस टैक्स लेकर रसीद दें। लेकिन यहां के नगर निगम अधिकारी सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए जल पाइप का कलेक्शन करने वाले लाभार्थियों से 20000-25000 रुपए मनमाने तरीके से लेते हैं तथा बिना रसीद दिए क्षेत्र में कलेक्शन कर देते हैं, जिससे गरीब निर्दोष लाभार्थियों तथा सरकार के साथ धोखा हो रहा है। इस ज्ञापन में उन्होंने अपील पर तुरंत विचार करने तथा बिना रसीद दिए जल पाइप का कलेक्शन करने वाले संबंधित नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने तथा उक्त धनराशि को सरकारी खजाने में जमा कराने का अनुरोध किया है। तथा 15 जुलाई को टीम पठान सुफियान खान ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की थी तथा मुख्य अधिकारी टीएमसी से भी मुलाकात की थी। तथा मुख्य अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया है तथा बताया है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे उनसे मिल सकते हैं।