काशीपुर-उत्तराखण्ड़
रुद्रपुर कोतवाल के तबादले पर अड़े पत्रकार, एसडीएम को दिया ज्ञापन
काशीपुर )उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, रुद्रपुर कोतवाल द्वारा स्थानीय पत्रकार दीपक शर्मा के साथ की गई अभद्रता एवं दुर्व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज पत्रकार प्रेस परिषद के काशीपुर महानगर अध्यक्ष प्रकाश जोशी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकारों ने परगना मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह की गैर मौजूदगी में उनके पेशकार राहुल जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आरोपी कोतवाल को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग किया। इस घटना को लेकर पत्रकारों में खासा रोष देखा गया। पत्रकारों ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वह सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। महानगर उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, समाजसेवी अरुण वर्मा, सदस्य बिजेंदर सैनी, मनोज पंत , मंडल महासचिव मनोज श्रीवास्तव आदि दर्शन लोग शामिल रहे।