नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
राशन डीलर की जांच करने आई लखनऊ की टीम पर ग्रामीणों का आरोप-जांचकर्ता टीम ने दूसरे गांव जफरपुर में जाकर की जांच- ग्रामीणों के बयान बिना खानापूर्ति करके चलते बने।
ब्रेकिंग – न्यूज़
नजीबाबाद– प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के ग्राम करमसखेड़ी में राशन की जांच करने आई लखनऊ की टीम सिर्फ तीन चार लोगों की बयान लेकर ही रफू चक्कर हो गई
मीडियाकर्मियों ने जब पूछा कि आप किसके आदेश पर जांच करने आए हैं किस विभाग से हैं तो कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं हुआ। ग्राम करमसखेड़ी के ग्रामीण अपने बयान दर्ज कराने को लेकर अधिकारी के पीछे बिलबिलाते रह गए कि सर हमारे बयान ले लो।
ग्राम करमसखेड़ी के ग्रामीणों का आरोप है कि जांचकर्ता टीम उनके गांव करमसखेड़ी की जगह दूसरे गांव जफरपुर में जाकर जांच की ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जांचकर्ता टीम ने ग्रामीणों के बयान नही लिया और खानापूर्ति करके चलते बने।