रक्तदान शिविर का सफल आयोजन SDPI की समाज सेवा में प्रेरणादायक पहल
रिपोटर विकास सिंह
रक्तदान शिविर का सफल आयोजन SDPI की समाज सेवा में प्रेरणादायक पहल
नूरपुर।सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI), उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिला इकाई के तत्वावधान में बुखारा स्थित एन.एस. रक्तदान सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर, विदुरकुटी रोड पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य “रक्तदान – वीरों को सलाम” के संदेश के साथ सेना की जीत का सम्मान करते हुए समाज सेवा को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया। शिविर में प्रमुख रूप से SDPI के प्रदेश महासचिव शुऐब हसन, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. अजमईन, जिला महासचिव अंसार अहमद, जिला महासचिव हफिज उर रहमान, मुरसलीन, चांद मोहम्मद, फैसल, मोहम्मद दानिश, डॉ. आदिल, इकबाल अहमद सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।हफिज उर रहमान
जिला महासचिव
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, ने कार्यक्रम के दौरान रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज सेवा का सर्वोत्तम कार्य बताया। SDPI ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।SDPI “भूख से आज़ादी – खौफ़ से आज़ादी” के मूलमंत्र को लेकर जनहित में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है और समाज के हर वर्ग तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।